साउथ सुपरस्टार थल्ला अजीत ने किया डोनेशन

साउथ के सुपरस्टार थाला अजीत ने भी अब कोरोनावायरस से जंग के लिए अपना योगदान दिया है। अजीत ने प्रधानमंत्री केयर फंड 50 लाख, सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख और फिल्मों के कर्मचारी संघ में 25 लाख रुपए का दान दिया है। फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट करके दी है.। बता दें, अजीत से पहले साउथ के कई सुपरकस्टार्स ने भी कोरोना वायरस से जंग के लिए दान दिया था, जिसमें रजनीकांत विजय सेतुपति, सूर्या, एक्ट्रेस नयनतरा और कई कलाकारों के नाम शामिल हैं। अजीत विवेकम और विक्रम- वेधा जैसी हिट मूवीज में नजर आ चुके हैं।