बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर बोले, इसी जुनून से आगे भी काम करता रहूंगा

बॉलीवुड में 28 साल पूरे होने पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार को अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने चाहने वालों की वजह से ही वह अपने जुनून को पेशे में बदलकर इतने लंबे समय तक फिल्म जगत में टिके रहे। शाहरुख ने इस महीने बॉलीवुड में 28 साल पूरे कर लिए हैं। टेलीविजन से लेकर बड़े पर्दे तक सफलता की बुलंदियों को छूने वाले शाहरुख ने लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘फौजी (1988) और सर्कस (1989) में काम करने के के बाद 1992 में निर्देशक राज कंवर की फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा था। 54 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि व्यावसायिकता से कहीं अधिक मनोरंजन के लिए उनका जुनून है और आगे वे भी इसी तरह काम करते रहेंगे।