मुफ्त मेट्रो सेवा पर श्रीधरन बोले, यह सेवा है नुकसान

मुफ्त मेट्रो सेवा पर श्रीधरन बोले, यह सेवा है नुकसान

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के पहले प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन ने मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा देने की केजरीवाल सरकार की पहल को मेट्रो के लिए नुकसानदायक बताते हुए इसकी जगह सब्सिडी की राशि सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा करने का सुझाव दिया है। मेट्रो मैन के नाम से विख्यात श्रीधरन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर नाखुशी जतायी है। श्रीधरन ने पत्र में कहा है कि अगर सरकार वास्तव में किसी को मुफ्त यात्रा सुविधा देने के लिए कोई उपाय करना चाहती है तो इसके लिए मेट्रो की मौजूदा प्रणाली में कोई बदलाव करने की जगह लाभार्थी को लाभ राशि सीधे उसके बैंक खाते में देना (डीबीटी) बेहतर उपाय होगा।