स्थाई समिति की बैठक आज, 231 कॉलेजों की संबद्धता पर निर्णय होगा
jiwaji university gwalior

ग्वालियर। जीवाजी विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक गुरुवार को सुबह 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में जनरल कोर्स संचालित करने वाले 231 कॉलेजों को सत्र 2020-21 की संबद्धता देने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। कोरोना के कारण कॉलेज बंद हैं, इसलिए निरीक्षण करना संभव नहीं है, इसलिए विवि प्रशासन ने कॉलेजोें को उनके द्वारा जमा की गई रिपोर्ट के आधार पर इस साल की संबद्धता देने का निर्णय लिया जाएगा। गुरुवार को सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विद्या संबंधी योजना तथा मूल्याकंन बोर्ड की विशेष बैठक होगी। बता दें कि विवि ने बीएड और एमएड कॉलेजोें को सत्र 20-21 की संबद्धता पहले ही प्रदान कर दी है। इन कॉलेजोें ने कोर्स बंद करने के आवेदन किए हैं भगवती इंस्टीट्यूट ग्वालियर ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम कम्प्यूटर एप्लीकेशन, ब्रिलिएंट इंस्टीट्यूट ग्वालियर ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम, पीजीडीसीए, वीआईपीएस कॉलेज ग्वालियर ने बीबीए, बीसीए, दैपुरिया कॉलेज मेहगांव ने वीवोक कोर्स, ओएसिस कॉलेज भिंड ने बीबीए, एमएससी गणित, कम्प्यूटर साइंस, विश्वनाथ प्रताप कॉलेज भिंड ने पीजीडीसीए, एमएससी गणित, गांधी वोकेशनल कॉलेज गुना ने पीजीडीसीए, दिव्यांश कॉलेज गुना ने पीजीडीसीए, आदर्श कॉलेज श्योपुर ने बीकॉम, वेंदात कॉलेज शिवपुरी ने बीकॉम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, टीपीएस कॉलेज मुरैना ने बीकॉम और साकेत कॉलेज दतिया ने बीकॉम और वीवोक कोर्स बंद करने के लिए आवेदन किए हैं। जनरल कोर्स चलाने वाले कॉलेजों को सत्र 20-21 की संबद्धता देने को लेकर कल स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई है।