कोविड के साथ शुरू करें जनरल ओपीडी : बरबडे

covid 19

कोविड के साथ शुरू करें जनरल ओपीडी : बरबडे

ग्वालियर। जेएएच अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल है यहां पर कोविड हॉस्पिटल तो ठीक चल रहा है, लेकिन कोरोना के दौरान सामान्य बीमारियों के मरीज परेशान नहीं होना चाहिए। जिला अस्पताल के साथ ही अब जेएएच में भी ओपीडी शुरू करना चाहिए। यह निर्देश सोमवार को चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त निशांत बरबड़े ने जीआरएमसी में कॉलेज प्रबंधन के साथ शाम को हुई बैठक में दिए। इस बैठक में जीआरएमी के डीन डॉ. एसएन अयंगर, जेएएच अधीक्षक डॉ. आकेएस धाकड़, सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. जीएस गुप्ता भी मौजूद रहे। श्री बरबड़े ने डीन डॉ. एसएन अयंगर की तारीफ करते हुए कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए कि व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए कॉलेज के हर अस्पताल में सेंट्रल आॅक्सीजन की सुविधा होनी चाहिए। इसके साथ ही कॉलेज में सेंट्रल आॅक्सीजन सिस्टम लगना है, डीन डॉ. अयंगर को इसका प्रपोजल बनाने की बात कही। इस पर डीन ने कहा कि वह मंगलवार को इसका प्रपोजल बनाकर भेज देंगे। इसी बीच उन्होंने जीआरएमसी में शुरू हुई वायरलोजी लैब का निरीक्षण भी किया और यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की जांच प्रणाली को परखा, आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

धूप में स्क्रीनिंग करते मिले स्वास्थ्य कर्मचारी 
कोरोना के बाद स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद फीवर क्लीनिक शुरू तो कर दी है, लेकिन कर्मचारियों के लिए पर्याप्त सुविधा मुहैया नहीं कराई हैं। श्री बरबड़े सोमवार को शहरी परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य केन्द्र थाटीपुर में स्थित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें कर्मचारी धूप में मरीजों की स्क्रीनिंग करते हुए मिले। इस पर श्री बरबड़े ने निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक पर स्क्रीनिंग करने वाले कर्मचारियो को छाया की सुविधा प्राप्त हो इसके लिए टीनशेड लगाए जाएं। उन्होनें चिकित्सालय के मुख्य द्वार एवं चिकित्सा कक्ष में थर्मल स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही किया फीवर क्लीनिक के संबंध में पदस्थ कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की । इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, भोपाल से आए डॉ. सौरभ पुरोहित तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के वर्मा साथ में थे।