प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर आज से एक-एक रु. एडिशनल टैक्स

भोपाल। आर्थिक संकट से जूझ रही मप्र सरकार ने कोरोना टैक्स के रूप में पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपए अतिरिक्त चार्ज लगाया है। बढ़ी हुई दर शुक्रवार रात 12 बजे से लागू कर दी गई। वर्तमान में पेट्रेल पर 3.50 रुपए और डीजल पर 2 रुपए एडिशनल टैक्स लगता है। एक-एक रुपए कोरोना टैक्स लगने के बाद प्रदेश में पेट्रोल पर अब 4.50 रुपए और डीजल पर 3 रुपए एडिशनल टैक्स हो जाएगा। अतिरिक्त एक रुपए कर लगाए जाने से सरकार को करीब 570 करोड़ सालाना आय होगी। शुक्रवार को भोपाल में पेट्रोल के दाम 81.01 रुपए थे। यदि आज कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाए तो भी भोपाल में यह एक रुपए महंगा होकर 82.01 रुपए लीटर हो जाएगा।
मप्र में पेट्रोल-डीजल पर देश में सबसे ज्यादा वैट
प्रदेश में पेट्रोल पर 32 प्रतिशत और डीजल पर 27 प्रतिशत वैट लगता है। यह देश में सबसे अधिक है। पेट्रोल- डीजल से सरकार को करीब 11, 500 करोड़ रुपए की आय होती है।