भारतीय स्टेट बैंक ने संपदा प्रबंधन व्यवसाय की शुरुआत की

ग्वालियर । भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने 150 वें एसबीआई वेल्थ हब को प्रारंभ कर ग्वालियर में वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस की शुरुआत की। रिलेशनशिप मैनेजर्स की समर्पित टीम के द्वारा एसबीआई के माध्यम से बैंक अपने विशिष्ट एचएनआई ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ वैयक्तिक बैंकिंग और निवेश सेवाएं उपब्ध कराएगा। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए व्यापक संपदा प्रबन्धन व्यवसाय (वेल्थ मैनेजमेंट बिज़नेस)की शुरुआत करने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है। एसबीआई भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने ग्वालियर में एसबीआई वेल्थ हब का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक की यह नई सेवा एसबीआई के विशिष्ट ग्राहकों को बैंक के साथ विनिमय हेतु पूर्णत: एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगी।