प्रदेश के बच्चे अलग-अलग जॉनर में ले रहे डांस की ट्रेनिंग

प्रदेश के बच्चे अलग-अलग जॉनर में ले रहे डांस की ट्रेनिंग

जवाहर बाल भवन द्वारा इस कोरोना काल में बच्चों को तनाव मुक्त रखने और उन्हें घर पर ही सुरक्षित रहकर अपनी क्रिएटिव आर्ट्स का क्रिएशन करने के लिए आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन ट्रेनिंग में संभागीय बच्चों को पेंटिंग, डांस और कंप्यूटर का वॉट्सएप ग्रुप बनाकर ऑडियो, वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संभागीय बाल भवन के सहायक संचालक केसी पांडे ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चित्रकला अनुदेशक सपना चोरे द्वारा दिए जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण के आधार पर बच्चों ने पर्यावरण थीम पर बहुत ही सुंदरसुंदर चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण का मैसेज दिया। इसी प्रकार रविवार को नृत्य अनुदेशक रेखा मालवीय ने बच्चों को कथक नृत्य का प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया और नेहा पडियार ने बच्चों को कम्प्यूटर से परीचित कराते हुए इनपुटआउट पुट डिवाइस के बारे में जानकारी दी।