प्रदेश के वकीलों को दी जाए 50 हजार की सहयोग राशि

जबलपुर । वैश्विक कोरोना महामारी के कारण समाज के प्रत्येक वर्ग को आर्थिक संकट व तंगी से जूझ रहे हैं। कांग्रेस विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए अपील की थी। जिसके तहत प्रत्येक अधिवक्त को 50 हजार के विशेष आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग करते हुए कांग्रेस विधि विभाग में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस विधि विभाग जबलपुर के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र बब्बर के निर्देश एवं कार्यकारी अध्यक्ष अशोक गुप्ता के मार्गदर्शन पर पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गए। जबलपुर जिले में भी शहर इकाई के अध्यक्ष पं. बृजेश दुबे एवं ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष श्याम सुंदर बब्बू यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता सत्येंद्र ज्योतिषी, संभागीय समन्वयक प्रशांत मिश्रा, प्रदेश सह सचिव, अर्पित तिवारी एवं विनोद सिसोदिया, प्रदेश संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह, शहर इकाई के पदाधिकारी संतोष अय्यर, गोविंद अहिरवार, काजी जियाउद्दीन, निजामुद्दीन के साथ-साथ अन्य ग्रामीण व शहरी इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे।