शेयर बाजारों ने शुरुआती लाभ गंवाया सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता बरतने से सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती लाभ को गंवा दिया और यह 46 अंक के नुकसान के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 272.39 अंक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 45.72 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान के साथ 34,915.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.30 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 10,302.10 अंक पर बंद हुआ। तिमाही प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए, तो अप्रैल-जून की तिमाही में सेंसेक्स 18.5 प्रतिशत या 5,447 अंक चढ़ा है। वहीं तिमाही आधार पर निफ्टी 20 प्रतिशत या 1,704 अंक मजबूत हुआ है। इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों तथा इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर निवेशक हैं। इसके अलावा भारत-चीन सीमा तनाव से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। विश्लेषकों ने कहा कि भारतीय बाजारों ने शुरुआती बढ़त को गंवा दिया।