कोटा में कूलर चलाने बंद किया मरीज का वेंटिलेटर, हो गई मौत

कोटा में कूलर चलाने बंद किया मरीज का वेंटिलेटर, हो गई मौत

कोटा । राजस्थान के कोटा में एक सरकारी अस्पताल में 40 वर्षीय एक कोरोना पीड़ित मरीज की तब मौत हो गई जब उसके परिजनों ने कूलर चलाने के लिए वेंटिलेटर का प्लग कथित तौर पर हटा दिया। जानकारी के अनुसार जहां मरीज भर्ती था उस वार्ड में गर्मी ज्यादा थी, इसलिए मरीज के परिजन घर से ही कूलर ले आए। जब उन्हें कूलर लगाने के लिए कोई सॉकेट नहीं मिला तो उन्होंने कूलर लगाने के लिए कथित तौर पर वेंटिलेटर का प्लग हटा दिया, जिससे मरीज की मौत हो गई। महाराव भीम सिंह (एमबीएस) अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने कहा कि तीन सदस्यीय समिति घटना की जांच करेगी जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। घटना के संबंध में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि परिजनों ने कूलर लगाने की अनुमति नहीं ली और जब मरीज की मौत हो गई तो उन्होंने चिकित्साकर्मियों से दुर्व्यवहार किया।