निगमायुक्त के दखल बाद हड़ताल समाप्त सुबह 9 बजे कचरा लेने निकले टिपर वाहन
Strike ends

ग्वालियर। वेतन कटौती को लेकर हंगामा कर रहे ईकोग्रीन कंपनी के कर्मचारियों का विरोध बुधवार की सुबह भी देखा गया। जिसके बाद निगमायुक्त संदीप माकिन ने विरोध को शांत करने के लिए खुद कर्मचारियों से बात की। साथ ही समझाइश के बाद टिपर वाहन चालक काम पर लौटने के बाद सुबह 9 बजे वाहन आधे शहर में कचरा कलेक्शन के लिए निकले। ईकोग्रीन कर्मचारियों के टिपर वाहन चालकों के 10500 रूपये वेतन को 9200 रूपये व कडक्टर के 7500 रूपये वेतन को 6000 रूपये करने पर हंगामा मंगलवार की सुबह से जारी था। जिसके चलते कंपनी कर्मियों ने लगभग 25 वार्डोंं में जाने वाले टिपर वाहनों में से अधिकांश को ट्रिपल आईटीएम कॉलेज वाली साइड पर पहुंचा दिया था, तो मामले में खुद को चोरी के फेरे से बचाने के लिए वाहन चालक स्टॉफ ने पुलिस थाना बहोड़ापुर में पहुंचकर कायमी के प्रयास भी किए थे, लेकिन थाने में कंपनी प्रतिनिधियों विपिन शर्मा व राहुल राठौर के आने के बाद फिर से टिपर वाहन चालकों का विवाद हुआ और टिपर वाहन चालक मौके से चले गए थे, लेकिन उन्होंने वेतनकाट लिए जाने के से रोषित होकर काम बंद कर दिया था और चेतावनी दी कि जब तक 30 दिन का वेतन नहीं मिलेगा, तब तक काम की छुट्टी रहेगी। इसी बात को लेकर उन्होंने बुधवार की सुबह से काम बंद रखा। जिसके बाद निगमायुक्त ने कंपनी के साथ टिपर वाहन चालकों से सीधे बातकर सुनवाई करी। तब कहीं टिपर वाहन चालक फील्ड में कचरा कलेक्शन हेतु निकले।