दिन में रही तेज धूप, शाम को छाए बादल

weather

दिन में रही तेज धूप, शाम को छाए बादल

ग्वालियर। महानगर में सोमवार को सुबह से दोपहर तक आसमान साफ रहने से तेज से धूप से शहरवासी परेशान रहे। दोपहर बाद आसमान में हल्की बदली छा जाने जहां लोगों को उसम का सामना करना पड़ा, वहीं इस दौरान कूलर-पंखे भी हांफते नजर आए। सोमवार को पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण भी गर्म बना रहा। शाम को अचानक पश्चिम दिशा की ओर से घने काले बादल शहर के ऊपर छा जाने से वातवरण में उमस की अधिक और बढ़ जाने से शहरवासी परेशान रहे। एक बार आसमान की ओर देखकर लोगों को लग रहा था कि वर्षा किसी भी समय हो सकती है, लेकिन इससे उमस ओर बढ़ गई। जिसके कारण रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया, तो वहीं न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई। मौसम विज्ञानी सीके उपाध्याय के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक आ चुका है, वहां बारिश होने के बाद नमी यहां पहुंच रही है, जिसके कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिसके प्रभाव से उमस का वातावरण बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के ग्वालियर-चंबल संभाग में 19-20 जून तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।