दिन भर निकली तेज धूप, पारा 39 से ऊपर पहुंचा

sunshine

दिन भर निकली तेज धूप, पारा 39 से ऊपर पहुंचा

ग्वालियर। महानगर में सोमवार को सुबह से शाम तक आसमान साफ रहने से तेज धूप निकली, जिसके चलते वातावरण में घुली नमी धीरे-धीरे कम होने से दिन भर लोग भीषण उमस से परेशान रहे। शनिवार की अपेक्षा रविवार को अधिकतम व न्यूतनम पारे में क्रमश: 2.0 व 4.1 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। शाम के आसमान में अचानक काले बादल उमड़ने लगे और करीब 15 से 20 मिनट तक रिमझिम वर्षा होने के बाद बाद पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 31.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि आज दोपहर में दिन पारा 39 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया था, जिससे लोग उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी व श्योपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने संभावना है। मौसम विभाग रविवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम था व न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम रहा।