घर में घुसकर छात्र की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या

murder

घर में घुसकर छात्र की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या

ग्वालियर। सिरोल थाना इलाके में देर रात एक छात्र के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक हत्या की वजह एक सामाजिक मामले में छात्र का गवाह होना बताया जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत पांच नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। हुरावली क्षेत्र के जाटव मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय पारस जौहरी पुत्र राजेंद्र जाटव कॉलेज का छात्र है, सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 5-7 लोगों ने उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। मृतक के मामा आरएस जौहरी ने बताया कि पारस रात में अपने दो अन्य भाइयों के साथ पहली मंजिल पर पढाई कर रहा था। इसके बाद उसके दोनों भाई नीचे सोने आ गए, और पारस ऊपर कमरे में अकेला सो गया। रात 1.30 बजे के लगभग पारस लहूलुहान हालत में नीचे आया, जिसकी आवाज भी नहीं निकल रही थी, तथा उसके शरीर पर गहरे घाव थे। उसकी यह हालत देखकर तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां के मुताबिक पारस की आवाज सुनकर जब उन्होंने ऊपर पहुंचकर देखा, तो हुरावली में रहने वाले उदयवीर बघेल, अनिल बघेल, जीतू बघेल, उमेश बघेल व कृष्ण बघेल पड़ोसी की छत से भागते नजर आए। वहीं मृतक की मां ने दिनेश उर्फ लल्ला व देशराज बघेल पर भी हत्या में शामिल होने का संदेह जताया है। फिलहाल पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही दो लोगों को संदेह के घेरे में रखा है। इलाके में तनाव व्याप्त युवक की हत्या हो जाने से क्षेत्रवासियों में खासा आक्रोश व्याप्त होने से वहां खासा तनाव व्याप्त है। जिसके चलते क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे किसी भी तरह की अशांति का माहौल पैदा नहीं हो सके। पुराने विवाद के चलते युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की गई है, हमने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सामाजिक प्रकरण में बना था गवाह
बताया गया है कि क्षेत्र में स्थित अंबेडकर पार्क में विगत् दिनों आरोपी पक्ष से एक सामाजिक विवाद हो गया था, जिसमें पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले में मृतक गवाह बना था। पारस के परिजनों के मुताबिक इस मामले को लेकर कुछ दिनों से आरोपी पक्ष द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही थीं।