कलरफुल पेपर से स्टूडेंट्स बना रहे आर्टिस्टिक आइटम्स
I AM BHOPAL। जवाहर बाल भवन द्वारा बच्चों के लिए आयोजित की जा रही गतिविधियों में मंगलवार को हस्तकला विषय विशेषज्ञ सुनीता शर्मा ने बच्चों कोऑनलाइन घर में ही रहकर रंगीन कागज से फूल, पुराने न्यूज पेपर से टेडी वियर व गुलदस्ता साइकिल बनाना सिखाया। इसके अलावा पेपरबैग्स , भगवान का आसन, अंगूठी, वॉल पीस, मास्क, माचिस से रंगीन बॉक्स, बॉटल से गुलदस्ता और पेपर की लुगदी से कृष्ण की रंगीन कला कृतियां बनाने का प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने अपने हाथो से एक से बढ़कर एक सुंदर कलाकृतियां बनाईं। ऑनलाइन राज्य बालश्री कला प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर वर्ग में 5 से 10 एवं सीनियर वर्ग में 11 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए 20 जून तक किया गया है। जिसमें सृजनात्मक लेखन अंतर्गत (कविता, कहानी, आलेख), सृजनात्मक कला में (चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला) एवं प्रदर्शनकारी कला में (संगीत, नृत्य, अभिनय) विषयों में रूचि रखने वाले सृजनशील बच्चे आॅनलाइन भाग ले सकते है। इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन जवाहर बाल भवन की वेबसाइट पर कर सकते हैं।