स्क्रीनिंग व सैनेटाइजेशन के बाद ही छात्रों को प्रवेश मिला
career

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायरसेकंडरी की परीक्षा कड़ी कोरोना संक्रमण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर छात्र मुंंह पर मास्क लगाकर और हाथ में पानी और सैनेटाइजर लेकर एक घंटा पहले पहुंच गए थे। शिक्षकों ने स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन करने के बाद ही छात्रों को ्रेकेंद्र के अंदर दाखिल होने दिया। जिन छात्रों का टेम्प्रेचर अधिक था, उन्हें दूसरे छात्रों से अलग खड़ा कर दिया गया और कुछ देर बाद भी फिर से टेम्प्रेचर लिया गया और टेम्प्रेचर नॉर्मल होने पर ही छात्रों को दाखिल होने दिया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे की पाली में हुए रसायनशास्त्र विषय के पेपर में 10254 छात्रों को शामिल होना था मगर 9804 छात्र परीक्षा देने पहुंचे। इसी तरह दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे की पाली में हुए भूगोल विषय के पेपर में 1530 छात्रों को आना था मगर 1429 छात्र ही पहुंचे। दोनों पालियों में 418 छात्र अनुपस्थित रहे। किसी भी सेंटर पर नकल केस नहीं बना। 10 जून को बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी और वोकेशनल कोर्स के पेपर होेंगे।
रोल नंबर देखने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भूले छात्र
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइजेशन के दौरान छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया मगर वह किस कमरे में परीक्षा देंगे, यह जानने के लिए छात्र बोर्ड पर चस्पा सूची देखने के लिए पहुंचे तो जल्दी के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए। स्थिति यह थी कि छात्र एक-दूसरे से सटे जा रहे थे।
शिक्षकों ने ग्लब्स पहनकर छात्रों की चेकिंग की
परीक्षा केंद्रोें पर पहुंचे छात्र एक-दूसरे से दूर रहें, इसलिए एक मीटर की दूरी पर गोले बनाए गए थे, छात्रों को गोलों में खड़ा किया गया था। शिक्षकों ने हाथों में दस्ताने पहनकर ही छात्रों की चेकिंग की।