परीक्षाएं टलने से छात्रों, अभिभावकों ने राहत की सांस ली

Education

परीक्षाएं टलने से छात्रों, अभिभावकों ने राहत की सांस ली

ग्वालियर। एनएसयूआई, एबीवीपी और आॅल इंडिया डीएसओ छात्र संगठनों के कोरोना संक्रमण में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं कराने के विरोध करने पर शासन ने 29 जून से 31 जुलाई तक होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षाएं कराने के लिए तारीख बाद में जारी की जाएंगी। परीक्षा टलने से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली हैं। जेयू ने मंगलवार को होने वाली ईसी की बैठक स्थगित कर दी है, क्योंकि बैठक में परीक्षा और केंद्रों को निर्णय होना थे। राज्यपाल द्वारा परीक्षाएं कराने को लेकर आदेश देने के बाद जीवाजी विवि सहित प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों ने परीक्षा की तैयारी करने के साथ परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया था, लेकिन कांग्रेस और छात्र संगठनों के द्वारा परीक्षा के लिए छात्रों का जीवन दांव पर लगाने पर विरोध किया जा रहा था साथ ही परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजे गए थे। शासन ने सोमवार को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय ले लिया है। विश्वविद्यालयों को इस संबंध में आदेश भेज दिए गए हैं। बता दें कि जेयू ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा कराने के लिए 134 परीक्षा केंद्र बना लिए थे। साथ ही केंद्राध्यक्षों को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, सैनेटाइजर खरीदने के निर्देश जारी किए थे। कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं होने के बजाए बढ़ रहा है, इसे लेकर ही स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं नहीं कराने की मांग को लेकर राज्यपाल से मांग की थी। शासन ने परीक्षा स्थगित करके अच्छा निर्णय लिया है, क्योंकि कोरोना में परीक्षा देने से छात्र और उनके माता-पिता परेशान थे। यतेंद्र सिंह, एनएसयूआई अध्यक्ष एनएसयूआई शासन ने 29 जून से 31 जुलाई तक होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं भी अब बाद में होंगी
शासन ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा विभाग की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। आरजीपीवी ने संबद्ध कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर दिया है। विवि की बीई अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा 23 जून और डिप्लोमा परीक्षा 16 जुलाई से होना थीं। झांसी रोड भीमराव पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शशि विकसित ने बताया कि परीक्षाएं स्थगि करने को लेकर विवि से आर्डर जारी किया है।