भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबियत बिगड़ी
strike

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने आज कांग्रेस भवन शिंदे की छावनी पर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता मिलन तिवारी, विश्वजीत भदौरिया के द्वारा छात्रों को जर्नल प्रमोशन की मांग को लेकर की जा रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर हड़ताल का समापन किया गया, एसडीएम प्रदीप तोमर ने छात्रों की मांग शासन तक पहुचांने का आश्वासन दिया तत्पश्चात स्वास्थ विभाग की टीम ने छात्रों का मेडिकल परिक्षण कर एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया। एसडीएम प्रदीप तोमर को हालात का जायजा लेने कांग्रेस कार्यालय पहुंचना पड़ा था। छात्र तीन दिन से भूख हड़ताल पर बैठे थे। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डा.दर्शन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगर अपने भांजे-भांजियों की चिंता नहीं करते हैं तो सभी छात्रों को संकल्प ले लेना चाहिए कि उपचुनाव में भाजपा को हराएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से परीक्षा कराई जा रही है, छात्रों को भूख-हड़ताल करना पड़ रही है यह रवैया छात्र हित में कतई नहीं है। जनरल प्रमोशन न देकर सरकार अड़ियल रवैये पर है। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुनील शर्मा, मितेन्द्र दर्शन सिंह, हेवरन सिंह कंसाना, हरेन्द्र गुर्जर, रूपेश यादव, लवकेश गुर्जर, तरूण यादव, मुनेन्द्र भदोरिया, राजेश भदोरिया, माठू यादव, संकल्प गोस्वामी, आशुतोष शर्मा, सचिन द्विवेदी, दलवीर बोहरे, विकास शर्मा, संजीव दीक्षित, सूर्या जेन, प्रशांत जादोन, मनोज जेन, पियूष जोषी सहित अनेक छात्र उपस्थित थे।