मदाखलत निरीक्षक ने पूर्व निगम कर्मचारी को पीटा, एफआईआर
beat

ग्वालियर। मदाखलत निरीक्षक श्रीकांत सेन द्वारा अपनी कार्य प्रणाली में दंबगई दिखाने का दूसरा मामला सामने आया है। जिसके चलते उन्होंने पूर्व निरीक्षक महेन्द्र शाक्य से पुन: गाली-गलौच कर मारपीट की गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी निगमकर्मी के खिलाफ कायमी कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पहले हुए विवाद पर राजनीतिक दबाव के चलते अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा मदाखलत में निरीक्षक श्रीकांत सेन के खिलाफ थाना कोतवाली में कायमी हुई है जिसमें निरीक्षक द्वारा पूर्व निगम कर्मचारी महेन्द्र शाक्य ने बताया है कि वह दवाई लेने जा रहा था, उसी दौरान निरीक्षक श्रीकांत सेन ने रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की और मेरे चिल्लाने के बाद मौके पर पहुंचे दोस्तों ने मेरा बचाव किया। हालांकि इस दौरान निगम निरीक्षक ने पूरी दंबगई दिखाकर गाली-गलौच, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले निगम आउटसोर्स पर कार्य करते रहने के दौरान महेन्द्र शाक्य के साथ निगम निरीक्षक ने लात-घूसों से मारपीट विभागीय कार्यालय में की थी और नौकरी से हटवाने की बातकर अपर आयुक्त राजेश श्रीवास्तव के यहां से आदेश भी निकलवा दिया था। पहले दिए आवेदन पर पुलिस ने नहीं की कार्यवाही पीड़ित की मानें तो निगम निरीक्षक श्रीकांत सेन द्वारा मारपीट करने के मामले में कोतवाली थाने में बीते 15 दिन पहले शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही न कर पुन: अपराध करने का मौका दिया है और उसी के चलते बड़े हौसलों के चलते निरीक्षक ने मारपीट की है।