टाइम टू वियर ए मास्क ऑलवेज के साथ सुनील ग्रोवर ने शेयर की ड्रामेटिक फोटो

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर एक ड्रामेटिक फोटो शेयर की है । इसमें वे अपने ओरिजनल फेस के साथ है और एक हाथ में उनका ऑन स्क्रीन किरदार गुत्थी का मास्क है। पोस्ट पर लिखा है, टाइम टू वियर ए मास्क ऑल वेज । इस फोटो को 2.5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया। कुछ फैंस उन्हें फिर से टीवी पर देखना चाहते हैं।