ब्लू ड्रेस में सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, मिले 6 लाख लाइक्स

ब्लू ड्रेस में सनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, मिले 6 लाख लाइक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अब और उदास नहीं रहना चाहती। वह अपनी इस स्थिति से थक चुकी हैं। सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह एक नीले रंग की दीवार के सामने ब्लू ड्रेस पहने खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘उदासी से थक चुकी हूं !!! आपके लिए तैयार हुई हूं।’ सनी फिलहाल अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चे-निशा, अशर और नोह के साथ अमेरिका में रह रही हैं। सनी अपने परिवार के साथ मई में कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिका के लिए रवाना हुईं, क्योंकि उनका मानना था कि महामारी के दौरान वह भारत की अपेक्षा अमेरिका में ज्यादा सुरक्षित हैं। इस फोटो को 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले। एक्टिंग की बात करें, तो आने वाले समय में वह ‘वीरामादेवी’ और ‘कोका कोला’ में नजर आएंगी।