सुबह धूप, दोपहर में छाए रहे बादल, शाम को चली धूल भरी आंधी
Sunny in the morning, cloudy in the afternoon, dust storm in the evening

ग्वालियर। बंगाल खाड़ी में बना सिस्टम अब पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान जा पहुंचा है, जिसके प्रभाव से वहां चक्रवाती क्षेत्र निर्मित हो गया है, जिसके असर से रविवार की सुबह जहां ग्वालियर महानगर में तेज धूप निकली, वहीं दोपहर से शाम तक आसमान में बादलों का डेरा रहा। शाम को एकाएक बादल घने हो जाने से 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली, जिससे सारे शहर की बिजली एकाएक गुल हो जाने से जहां लॉक डाउन के कारण घरों में रह रहे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं सड़क चल रहे राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों की आंखों से धूल भर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम 5 बजे के लगभग आसमान में बूंदाबांदी हुई, जो करीब 30 मिनट तक होती रही, जो बूंदाबांदी रुकते ही कुछ देर में धरती सूख गईं, जिससे मौसम विभाग ट्रेस नहीं कर सका। शनिवार की तुलना में रविवार को शहर के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निर्मित हुआ पश्चिम विक्षोभ अब पूर्वी व पश्चिम राजस्थान के ऊपर सक्रिय है, जिसके असर से ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई है। रविवार को जब शहरवासियों की नींद खुली तो आसमान एकदम साफ था और बाहर ठंडी हवाएं बह रही थीं, सूर्योदय के साथ ही जैसे ही सूर्य की किरणें धरती पड़ीं, वैसे ही वातावरण में घुली नमी की मात्रा तेजी से कम होने लगी। दोपहर होते-होते सूर्य अपनी किरणों से धरती को तपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा था। दोपहर 12 बजे के लगभग आसमान में हल्के बादल छाने लगे, जो दोपहर ढाई बजे के लगभग मध्यम दर्जे के हो गए, इस दौरान लोगों बादलों की छांव व सूर्य की गर्मी से उमस का अहसास होने लगा। दोपहर 3 बजे के लगभग एकाएक काले बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया, जो शाम 4 बजे तक घने हो गए और इसी दौरान धूल भरी आंधी चलनी शुरू हो गई, आंधी के शुरू होते ही एकाएक सारे शहर की बिजली गुल हो गई, शाम को 5.15 बजे के लगभग आसमान में बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो करीब आधा घंटे तक रही, जिससे केवल धरती ही गीली हो सकी। आसमान छाए बादलों को देखकर शहरवासियों को ऐसा लग रहा था कि अब बरसे की तब बरसे, ऐसा देर रात्रि तक होता रहा। आगे क्या : आगामी 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल संभागों के ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।