अपने फार्म हाउस ताजी सब्जियां लेने पहुंचीं Sunny Leone

सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'आज अपने फार्म पर गए और अब अपने लिए फ्रेश वेजीस सीधे मदर अर्थ से ले लेकर आईं। ग्रेट डे इट वॉज। गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग का प्रैक्टिस करना। कुछ ताजी हवा पाने और प्रकृति की सुंदरता देखने का यह शानदार तरीका हैं। ' बता दें कि सनी लियोनी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमैन भी हैं। उनका अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फैला 1 एकड़ का बंगला भी है। सनी लियोनी और उनके पति अकसर बंगले की फोटोज शेयर करते रहते हैं। सनी लियोनी इस समय सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से फॉलो कर रहीं है।