अधीक्षक को केआरएच में मिली गंदगी, अवैध एंबुलेस

Superintendent

अधीक्षक को केआरएच में मिली गंदगी, अवैध एंबुलेस

ग्वालियर। जेएएच के नए अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने जेएएच समूह की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर प्रयास करना शुरू कर दिए है। नए अधीक्षक ने गुरुवार को केआरएच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें देखने को मिला कि अस्पताल परिसर में जगह-जगह आॅटो व अवैध एंबुलेंस खड़ी हुई हैं। इस पर अधीक्षक ने सिक्योरिटी इंचार्ज को फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से मुझे परिसर में इधर-उधर आॅटो एवं एंबुलेंस खड़ी नहीं मिलनी चाहिए। केआरएच में जगह-जगह गंदगी मिली इस पर उन्होंने सफाई सुपरवाईजर से नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधीक्षक के साथ डॉ.विनीत चतुर्वेदी और डॉ.जितेन्द्र नरवरिया उपस्थित मौजूद रहे। यहीं नहीं कमलाराजा अस्पताल में लगी पुरानी लिफ्ट दो दिन से खराब पड़ी है और नई लिफ्ट अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। जिसके चलते स्पताल में भर्ती व आने वाली प्रसूताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई लिफ्ट एक वर्ष पहले से तैयार हो रही है, लेकिन अभी तक तैयार नहीं हो पाई, पीडब्लूडी ने लिफ्ट का काम बंद कर दिया है। इस पर अधीक्षक डॉ. धाकड़ ने ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को फोन लगाया और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नई लिफ्ट का काम शुरू करें और पुरानी लिफ्ट भी ठीक करें। सीवर लाईन चौक पड़े थे उन्हें दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।