सुशांत की दोस्त रिया ने किया खुलासा दिल बेचारा फिल्म के बाद से डिप्रेशन में थे

सुशांत की दोस्त रिया ने किया खुलासा दिल बेचारा फिल्म के बाद से डिप्रेशन   में थे

मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड केस में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से बांद्रा पुलिस स्टेशन में 11 घंटे तक पूछताछ हुई। रिया ने बताया कि वे सुशांत के साथ रिलेशन में साथ रहती थीं। उन्होंने सुशांत के कहने पर ही उनका घर छोड़ा था। उन्होंने बताया कि सितंबर 2019 में दिल बेचारा फिल्म पूरी करने के बाद से ही सुशांत में डिप्रेशन के लक्षण नजर आने लगे थे। उधर, सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी ने बताया कि वे एक वर्चुअल गेम्स कंपनी बनाने की तैयारी में थे।

 ज्यादा परेशान होने पर पुणे फार्म हाउस जाते थे

रिया के मुताबिक, सुशांत जब ज्यादा परेशान होते थे तो पुणे के पावना में अपने फार्म हाउस पर चले जाते थे। सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? यह पुलिस के लिए अभी रहस्य बना हुआ है, क्योंकि अभिनेता के घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सुशांत, डिप्रेशन में थे, लेकिन उसकी वजह क्या थी। यह अभी तक सामने नहीं आई है।