वेब सीरीज ‘आर्या’ से कम बैक कर रहीं सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक बार फिर फिल्मों में कमबैक कर रही हैं, हालांकि, इस बार एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि वेबसीरीज के जरिए एक्टिंग में दोबारा कदम रख रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की पहली वेबसीरीज ‘आया’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन का दमदार अंदाज देख फैन्स खुश हैं। सुष्मिता सेन की यह सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर 19 जून को रिलीज होगी। सुष्मिता अभिनित थ्रिलर वेबसीरीज ‘आर्या’ की कहानी डच सीरीज ‘पेनोजा’ पर आधारित है। ट्रेलर की बात करें, तो यह कहानी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। आर्या अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती है, लेकिन अचानक ही उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है। आर्या के पति चंद्रचूड़ सिंह की हत्या कर दी जाती है, पति की हत्या होने के बाद आर्या अपने बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा उठाती है और खुद क्राइम की दुनिया में उतर जाती है। एक्ट्रेस के इस सीरीज का ट्रेलर फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। रिलीज के कुछ ही घंटों में 2 लाख से लाइक्स मिल चुके थे। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि इस तरह का किरदार पाने में दशक लग गए और अब वह इस कहानी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।