ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप मुश्किल: पठान

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप मुश्किल: पठान
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप मुश्किल: पठान

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आशंका जताई है। स्टॉर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टड’ में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप को लेकर काफी लोग चर्चा कर रहे हैं, लेकिन इसके आयोजन पर मेरे अपने संदेह हैं। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इसे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होना है और मैं वहां रहा हूं।’’इरफ़ान ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में लोग विशेष रूप से अपने नियमों का पालन करते हैं। वहां छोटा से छोटा नियम भी बनाए आदर्शों पर चलता है। वे प्रत्येक स्थिति को भली-भांति समझकर ही कोई कदम उठाते हैं। खेल और क्वारंटीन के नियमों को देखकर मुझे यह बहुत मुश्किल लग रहा है।’’क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने मंगलवार को कहा था कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ और ‘अंसभव’ है। 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के बारे में आईसीसी को फैसला लेना है जिसने पिछले हफ्ते  अपनी बोर्ड बैठक में विश्व कप पर फैसला जुलाई तक टाल दिया है। आईसीसी बोर्ड में हिस्सा लेने वाले एडिंग के अनुसार समय काफी तेजी से भाग रहा है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 16 देशों में से कई देश अभी भी महामारी के चपेट में हैं। टूर्नामेंट का आयोजन कराना बहुत मुश्किल है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिये आईसीसी को अन्य विकल्प सुझाए हैं।

आईपीएल को लेकर गांगुली का बयान उत्साहजनक 

नई दिल्ली। भारत के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान को दुनिया भर के सभी क्रिकेटरों के लिए अच्छी खबर बताया है। आईपीएल के 13वें संस्करण को इस साल 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के लिए सितम्बर से नवम्बर तक की विंडो तलाशी जा रही है और इसका आयोजन तभी संभव हो सकता है जब  ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाला टी-20 विश्व कप स्थगित हो। इरफान ने आईपीएल के आयोजन को लेकर कहा, ‘‘मैंने कल ही बयान पढ़ा कि लोग आईपीएल के आयोजन के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

पीसीबी प्रमुख को आयोजन की संभावना नहीं दिखती

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल  ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती क्योंकि कोविड-19 महामारी बड़ा खतरा बनी हुई है। क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंगग्स ने स्वीकार किया था कि टी-20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ नजर आता है क्योंकि 16 टीमों को देश में लाना मुश्किल होगा जिसके एक दिन बात मनी ने यह टिप्पणी की है। मनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने काफी चर्चा की और यह महसूस किया कि इस साल इसका टी-20 विश्व कप आयोजन संभव नहीं है। आईसीसी के 2021 और 2023 में विश्व कप होने हैं इसलिए हमारे पास बीच में एक साल का समय है जब हम इस टूर्नामेंट को जगह दे सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अल्लाह ना करे अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी बीमार हो गए या कोई दुखद घटना हुई तो इसका बड़ा असर पड़ेगा और क्रिकेट जगत में डर पैदा होगा और हम यह जोखिम नहीं उठा सकते।