भारी भरकम बिजली बिल से तापसी पन्नू को लगा शॉक, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

तापसी पन्नू अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने भारी भरकम बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। तापसी ने ट्वीट के साथ बिजली बिल भी शेयर किया है। तापसी ने ट्विटर पर लिखा, लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढ़कर आया है। इसके साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं। अली फजल ने रीट्वीट करते हुए लिखा,वो स्माइल्स का कुछ लोचा मालूम होता है, स्माइल अर्न पावर बर्न।