इंस्टा पर तापसी की पॉजिटिव मूड पिक्स

इंस्टा पर तापसी की पॉजिटिव मूड पिक्स

एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। सोमवार को उन्होंने अलग-अलग समय पर दो पोस्ट शेयर की। एक पोस्ट में वे मिरर के सामने रेड लिपस्टिक लगा रही हैं। मुस्कुराती हुई इस तस्वीर में उन्होंने कैप्शन दिया है, हां तुम, मजबूत हो। अब तक सब ठीक किया है और चीजें बेहतर होने जा रही हैं। और फिर भी हमेशा लाल रंग की लिपस्टिक तो किक देने के लिए होती ही है। दूसरी पोस्ट में तापसी अपने बालों को टॉवेल से रैप की हुई हाथ में काफी मग लिए हैं, जिस पर लिखा है, बिजी डुइंग नथिंग। इंस्टा पर शेयर इस पोस्ट के साथ लिखा है, पिक्चर खुद सब कह रही है।