नड्डा की वर्चुअल रैली में प्रदेश के एक करोड़ लोगों को जोड़ने का टारगेट

नड्डा की वर्चुअल रैली में प्रदेश के एक करोड़ लोगों को जोड़ने का टारगेट

भोपाल। प्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गुरुवार दोपहर तीन बजे होने वाली वर्चुअल रैली से एक करोड़ लोगों का जोड़ने का टारगेट रखा गया है। बुधवार को प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और सुहास भगत ने रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होने का आग्रह किया है। इधर, शर्मा ने कहा कि वर्चुअल रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। मंडल और बूथ स्तर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।