टाटा ने कंपनियों को लागत कम करने की हिदायत दी

मुंबई। लगभग 113 बिलियन के टाटा समूह ने कोरोना के बाद उत्पन्न हुई आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए अपनी सभी कंपनियों को निर्देशित किया है कि वे लागत खर्च में कटौती करें। कंपनी इस समय घोर आर्थिक संकट का सामना कर रही है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा समूह सभी कंपनियों को यह आदेश दिया है कि वे नकदी को बचाकर रखें ताकि आने वाले संकटों से मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कंपनी के प्रमुखों, एमडी, सीईओ से कहा है कि सभी पूंजीगत खर्चो को तत्काल रोक दें और तीन से छह माह के लिए अलग से कार्ययोजना बनाएं। एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में चंद्रशेखरन ने कहा कि वित्तिय वर्ष 2020-21 काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।