शिक्षक ने स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
suicide

ग्वालियर। पिछोर थाना इलाके में रहने वाले एक शिक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते स्कूल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है। ग्राम सलैया निवासी 40 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह पुत्र राम सिंह यादव गांव में ही स्थित शासकीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थ था। गांव का ही होने से स्कूल की चाबी उसी के पास रहती थी। सोमवार दोपहर धर्मेंद्र स्कूल पहुंचा, तथा कमरे में फांसी लगा ली, जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए पहुंचाने के उपरांत मर्ग कायम कर लिया है। पिछोर थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने बताया कि फिलहाल यह ज्ञात नहीं हो सका है, कि मृतक ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया है, जिनकी जांच की जा रही है।