शिक्षक दम्पत्ति अमेरिका में यहां निकल रहा था वेतन

शिक्षक दम्पत्ति अमेरिका में यहां निकल रहा था वेतन

जबलपुर । शासकीय हाई स्कूल व्हीकल तथा शासकीय हाई स्कूल बेलबाग में कार्यरत शिक्षक दम्पत्ति लंबी छुट्टी पर अमेरिका गए हैं लेकिन यहां उनका वेतन निकाला जा रहा था। जैसे ही यह मामला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के संज्ञान में आया, उन्होंने फौरन वेतन रुकवाकर पड़ताल की तथा दोनों ही स्कूलों से दस्तावेज तथा सर्विस रिकॉर्ड तलब कर लिया है। मामले का प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक शासकीय हाई स्कूल व्हीकल में पदस्थ नरेन्द्र कुमार दुबे तथा शासकीय हाई स्कूल बेलबाग में पदस्थ श्रीमती कुशा दुबे पति- पत्नि हैं। लॉकडाउन के पूर्व 3 फरवरी से 30 अप्रेल तक का अर्जित अवकाश लेकर दोनों अमेरिका गए हुए हैं। शिक्षक दम्पत्ति का अमेरिका प्रवास निजी है। दोनों वहां लॉकडाउन के कारण फंस गए और वापस नहीं लौटे। इस बीच शिक्षक दम्पत्ति का पदस्थापना स्कूलों से वेतन निकल गया, जो बेहद चौंकाने वाला है। अवकाश के दिनों में यह वेतन किसकी मिलीभगत से निकला? यह जाँच का विषय है। बीईओ द्वारा मामला पकड़े जाने के बाद शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अंजान जरूर बने हुए हैं लेकिन उनमें भी हड़कम्प व्याप्त है।

शिक्षक नरेन्द्र दुबे की बेटी अमेरिका में रहती है। उसके अस्वस्थ होने के कारण वे 3 फरवरी से 30 अप्रैल तक के अवकाश पर गए हैं। उनकी बकायदा छुट्टी स्वीकृत हुई है। इस पीरियड में उनका वेतन नहीं निकला है। रुकमणि कनौजिया, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल व्हीकल

शिक्षक दम्पत्ति अवकाश लेकर अमेरिका गए हैं। लेकिन इस अवधि में उनका वेतन नहीं दिया जा सकता है। दोनों को एक माह का वेतन भुगतान करने के बाद मामला मेरे संज्ञान में आया। मैंने अगले भुगतान पर तत्काल रोक लगाने के आदेश दिए। इस मामले में प्रतिवेदन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी के पास जल्द ही भेज दिया जाएगा। अंजलि सेलट, बीईओ, जबलपुर

शिक्षका कुशा दुबे अपने पति के साथ अवकाश पर गई हैं। डीईओ द्वारा इनका अवकाश स्वीकृत किया गया है। इनका फरवरी माह का वेतन भुगतान किया गया है। उसके बाद भुगतान नहीं किया है। अर्जित अवकाश लेने पर वेतन भुगतान किया जा सकता है। ज्योति राव, प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल बेलबाग