शिक्षक दंपति अमेरिका में यहां निकल रहा था वेतन मामले में डीईओ ने दिए जांच के आदेश

शिक्षक दंपति अमेरिका में यहां निकल रहा था वेतन मामले में डीईओ ने दिए जांच के आदेश

जबलपुर । शासकीय हाई स्कूल व्हीकल तथा शासकीय हाई स्कूल बेलबाग में कार्यरत शिक्षक दम्पति के अमेरिका प्रवास के दौरान यहां निकाले गए वेतन के मामले को जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। गुरूवार को इस मामले के जाँच के आदेश जारी कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से बिंदुवार जाँच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि शासकीय हाई स्कूल व्हीकल में पदस्थ नरेन्द्र कुमार दुबे तथा शासकीय हाई स्कूल बेलबाग में पदस्थ श्रीमती कुशा दुबे पति-पत्नी हैं। लॉकडाउन के पूर्व 3 फरवरी से 30 अप्रैल तक के अर्जित अवकाश पर दोनों अमेरिका गए हुए हैं। इस दौरान दोनों के पदस्थापना स्कूल से फरवरी माह का वेतन निकाल लिया गया। मामला बीईओ के संज्ञान में आने के बाद अगले भुगतान पर रोक लगा दी गई। उक्त समाचार पीपुल्स समाचार ने अपने 4 जून के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में संपूर्ण जाँच करने तथा बिंदुवार रिपोर्ट पेश करने संबंधी आदेश जारी किए हैं, ताकि प्रकरण में समूचित कार्रवाई की जा सके।

पीपुल्स समाचार में प्रकाशित खबर के आधार पर प्रारंभिक जानकारी हासिल की गई। तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जाँच करने का जिम्मा दिया गया है। संभाग आयुक्त, कलेक्टर को भी पत्र के माध्यम से इस मामले से की सूचना भेज दी गई है। एसके नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी, जबलपुर