शिक्षकों ने केंद्रीय मूल्यांकन के खिलाफ माशिमं सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा
Education

ग्वालियर। हायरसेकंडरी के 9 से 16 जून तक हुए पेपरों की कॉपियां का केंद्रीय मूल्यांकन पदमा स्कूल में शुरू हो चुका है, लेकिन शिक्षक सेंटर वैल्यूशन के खिलाफ हैं। शिक्षकों से केंद्रीय मूल्यांकन नहीं कराए जाने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) सचिव के नाम ज्ञापन सहायक केंद्राध्यक्ष को सौंपा हैं। शिक्षकों ने ज्ञापन के जरिए माशिमं सचिव से कहा है कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में मूल्यांकन के प्रथम चरण की तरह शिक्षकोें को गृह मूल्यांकन के लिए कॉपियां दी जाएं। केंद्रीय मूल्यांकन से कोरोना का खतरा है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षकों को कॉपियां पर जांचने के लिए दी जाएं। 60 हजार कॉपियों का मूल्यांकन होना है, 260 शिक्षक लगाएं हैं पदमा कन्या स्कूल में 60 हजार कॉपियां जंचने के लिए पहुंची हैं। कॉपियां जांचने के काम में 260 से अधिक शिक्षक लगाए गए हैं। 22 से शुरू मूल्यांकन में अभी तक 6204 हजार कॉपियां जंच गई हैं। 30 जून तक मूल्यांकन खत्म होने की उम्मीद है।
34 सरकारी शिक्षक मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचे, दो वेतनवृद्धि रूकेंगी
सहायक मूल्यांकन अधिकारी भूपेंद्र सिंह सिकरवार ने मूल्याकंन के लिए नहीं आने वाले 34 सरकारी शिक्षकों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी को सौंप दी है। शिक्षकों को दो वेतनवृद्धि रोके जाने को लेकर नोटिस जारी हो रहे हैं। शिक्षक केंद्रीय मूल्यांकन के खिलाफ हैं, इसलिए उन्होंने पहले चरण की तरह गृह मूल्यांकन कराने की मांग को लेकर माशिमं सचिव के नाम ज्ञापन दिया हैं।