शिक्षक छात्रों को घर-घर जाकर बाटेंगे किताबें, छह से पढ़एंगे

Education

शिक्षक छात्रों को घर-घर जाकर बाटेंगे किताबें, छह से पढ़एंगे

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में स्थित कक्षा एक से आठवीं तक के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल के शिक्षक उनके घर घर जाकर किताबें बाटेंगे। जिला परियोजना समन्वयक ने शिक्षकों को यह निर्देश जारी कर दिए हैं। पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल से साढे पांच लाख किताबें जन शिक्षा केंद्रों पर पहुंच गई हैं और केंद्रों से किताबें स्कूलों में पहुंचना शुरू हो गई हैं जिला परियोजना समन्वयक संजीव शर्मा ने बताया कि स्कूली शिक्षकों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वह स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के घर घर जाकर किताबें पहुंचाएं यह काम उन्हें 5 जुलाई तक करना होगा। शिक्षकों से यह भी कहा गया है कि अगर वह चाहे तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को स्कूल बुलाकर भी किताबें बांट सकते हैं। छात्रों तक किताबें पहुंचने के बाद स्कूली शिक्षक 6 जुलाई से मेरा घर मेरा विद्यालय योजना के तहत छात्रों के घर पर जाकर उन्हें पढ़ाएंगे। पढ़ाने के लिए शिक्षक एक ऐसा स्थान चुनेंगे जहां पांच- छह छात्रों को पढ़ाया जा सके। पाठ्य पुस्तक निगम से आठवीं तक के स्कूलों के लिए 5.30 ला किताबें जन शिक्षा केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं और केंद्रों से स्कूलों में पहुंचना शुरू हो गई हैं शिक्षकों से कहा गया है कि वह छात्रों को स्कूल में बुलाकर या फिर उनके घर जाकर किताबें वितरित करें क्योंकि 6 जुलाई से उन्हें बच्चों को पढ़ाना है। संजीव शर्मा, जिला परियोजना समन्वयक