गौशाला में उड़े टीन शैड, गौवंश हो रहा घायल

Cowshed

गौशाला में उड़े टीन शैड, गौवंश हो रहा घायल

ग्वालियर। जिस लालटिपारा आदर्श गौशाला को लेकर निगम अधिकारी लगातार प्रशांसा व सुर्खियों बटोरते रहें हैं। अब उसी स्थान पर बीते कुछ दिनों से जिम्मेदारों की अनदेखी से आंधी से उड़े टीन शैड का संधारण कार्य नहीं हो पाने के चलते दुर्दशा का शिकार हो रही है। हालात यह है कि गायों के घायल होने से बचाने के लिए निगम गलियारों में विकास की फाइल दो साल से घूम रही है, लेकिन असंवेदनशील अधिकारी उसको निपटाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर निगम द्वारा संचालित प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला में वर्तमान में लगभग 7 हजार से ज्यादा गौवंश है और निगम द्वारा उसमें मौजूद गौवंश की देखरेख, भोजन, स्वास्थ्य सहित अन्य जरूरतों पर लगभग हर साल 4 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाती है। साथ ही विकास कार्यों के चलते सुविधा जुटाने के लिए अलग से करोड़ों रूपये के कार्य होते है। लेकिन बीते एक-दो सालों से गौशाला से जुड़े निगम के जिम्मेदार अधिकारियों का रूख बदला हुआ है। उसी का परिणाम है कि अंधड़ व तेज हवाओं के चलते बीते दिन कुछ दिनों से तीन शेडो के जर्जर हो गए है, जिससे गौवंश घायल हो रहा है। लेकिन लापरवाही के चलते जिम्मेदार व तैनात अफसर इस ओर ध्यान नही दे रहे। अहम बात यह है कि इस अव्यवस्था को लेकर गौशाला से जुड़े शहरवासियों में जबरदस्त आक्रोश है और उसके चलते गौशाला की ओर अनदेखी करने वालों की शिकायत राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करने वाले गौसेवकों से भी की जाने की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि गौशाला में विकास हेतु तात्कालिक निगमायुक्त विनोद शर्मा ने 3 फाइल तैयार की थी। जो बीते 2 साल से निगम मुख्यालय में पड़ी है। वर्तमान कलेक्टर साहब और सीईओ जिला पंचायत और संभागायुक्त ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है।