बंधक बनाकर रखी किशोरी व युवती को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार
Crime

ग्वालियर। हजीरा थाना पुलिस ने एक घर में बंधक बनाकर रखी गर्इं किशोरी व युवती को मुक्त करवाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि मुक्त करवाई गई किशोरी व युवती डबरा इलाके से गायब हुई थीं, इसलिए उन्हें तथा आरोपी को डबरा सिटी थाना पुलिस लेकर चली गई है। हजीरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक हरिप्रताप सिंह चौहान को शुक्रवार सुबह सूचना मिली, कि डबरा सिटी थाना क्षेत्र से गायब हुई किशोरी व युवती को गौसपुरा नंबर एक में स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया है, तथा आरोपी उन्हें लेकर कहीं अन्यत्र स्थान पर लेकर जाने वाला है। इस पर श्री चौहान ने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अफसरों को दी, जिन्होंने एक टीम बनाकर बताए गए स्थान पर पहुंचाई, तो वहां मौजूद आरोपी बंधक बनाकर रखी हुई किशोरी तथा युवती को कहीं ले जाने की तैयारी कर रहा था। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डब्बू उर्फ वीर सिंह जाटव बताया है। वहीं मुक्त करवाई गई किशोरी ने बताया कि वह जब अपने घर से बाजार गई थी, तभी आरोपी ने कट्टे की नोंक पर उसका अपहरण कर लिया था, तथा तभी से उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। हजीरा थाना पुलिस से जानकारी पाकर डबरा सिटी पुलिस आरोपी तथा मुक्त करवाई गई किशोरी व युवती को अपने साथ ले गई है। डबरा से गायब किशोरी व युवती हजीरा थाना इलाके में मिल गई हैं, उन्हें ले जाने वाला आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।
एक छह दिन से तो दूसरी दो दिन पहले हुई थी गायब
डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के मुताबिक मुक्त होने वालों में एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी है, जो दो दिन पूर्व गायब हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज है, वहीं दूसरी युवती बालिग है, जो लगभग छह दिन पहले गायब हो गई थी। पुलिस के मुताबिक बालिग युवती ने अपनी मर्जी से आरोपी के साथ आना बताया है। बहरहाल पुलिस आरोपी से पूरी घटना को लेकर पूछताछ में जुट गई है।