पिता व भाई की पिटाई से किशोर की मौत, आरोपी गिरफ्तार
Crime

ग्वालियर। झांसी रोड थाना इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने घर में चोरी की शंका में एक बेटे के साथ दूसरे बेटे को पेड़ से बांधकर इस बेरहमी से मारपीट की, कि उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम करवाने के उपरांत दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सिथौली रेलवे पुल के पास स्थित बस्ती में रहने वाला राजेंद्र गौर ने अपने बड़े बेटे चंदू के साथ मिलकर छोटे बेटे कपिल (18 वर्ष) को पेड़ से बांधकर उसकी मारपीट करना शुरू कर दी। रविवार सुबह उन दोनों ने कपिल को बेल्ट व डंडे से इतना पीटा, कि वह बेसुध हो गया, और वहां पड़े-पड़े ही उसकी मौत हो गई। जब राजेंद्र व चंदू ने उसे निढाल होकर पड़े देखा, तो वह वहां से भाग निकले। इसके बाद आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाकर झांसी रोड थाना प्रभारी रमेश शाक्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक कपिल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के उपरांत घर के पास से ही आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही यहां कपिल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है। चोरी की शंका में पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे की पेड़ से बांधकर मारपीट कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। हमने शव का पीएम करवाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कपिल की चोरी की आदत से परेशान था परिवार
राजेंद्र मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था, जबकि उसका पुत्र कपिल गलत संगत में पड़कर आवारागर्दी करने लगा था, जो आए दिन अपने घर से ही कुछ न कुछ चुराकर बाजार में बेच आता था। पूरा परिवार उसकी इस आदत से परेशान था। बताया गया है कि बीते दिनों भी राजेंद्र के घर से सात हजार रुपए चोरी हो गए थे, जिससे वह काफी परेशान था। इसी बीच उसे कहीं से पता चला, कि यह पैसे उसके छोटे बेटे ने चुराए हैं, इससे आक्रोशित होकर उसने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर कपिल को बस्ती में ही लगे नीम के पेड़ से बांध दिया, और डंडे व बेल्ट से उसे पीटना शुरू कर दिया। उसकी यह हरकत देख बस्ती वालों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था।