बस आॅपरेटरों के बाद टेंपो-मैजिक चालकों ने किराया दोगुना करने की मांग की

bus operators

बस आॅपरेटरों के बाद टेंपो-मैजिक चालकों ने किराया दोगुना करने की मांग की

ग्वालियर। जिला प्रशासन की सवारी वाहनों को चलने की छूट दिए जाने के बाद भी मंगलवार को सड़कों पर टेंपो और मैजिक दिखाई नहीं दिए। टेंपो और मैजिक चालकों ने बस आॅपरेटरों की तरह किराया दोगुना करने की मांग क्षेत्रीय परिवहन आयुक्त से की है। चालकों ने कहा है वाहन में पांच सवारी बैठाने और किराया दोगुना नहीं किया जाता है तब तक गाड़ी नहीं चलाएंगे और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन आरटीओ को सौंप देंगे। प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में टेंपो और मैजिक चालक मंगलवार को सिरोल पहाड़ी स्थित परिवहन कार्यालय जाकर आरटीओ एमपी सिंह से मिले। चालकों ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टेंपो और मैजिक में नौ के बजाए 5 सवारी बैठाई जाएंगी, लेकिन इससे खर्चा नहीं निकलेगा, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग लागू होने तक किराया दोगुना किया जाए। आरटीओ ने कहा कि उप परिवहन आयुक्त एके सिंह के लौटने के बाद किराया बढ़ाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। जिला प्रशासन ने टेंपो और मैजिक में 5 के बजाए 3 सवारी बैठाने की अनुमति दी, इसे लेकर चालक बुधवार को एसपी से मिलेंगे। टेंपो और मैजिक में पांच सवाारी बैठाने और किराया डबल नहीं होता है तब तक सवारी वाहन नहीं चलाएंगे।

 बस स्टैंड सूने रहे, बसें नहीं चलने पर यात्री भी नहीं पहुंचे
 मंगलवार को शहर के बस स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा रहा। बसों का संचालन नहीं होने पर यात्री भी नहीं पहुंचे। बस आॅपरेटरों ने अप्रैल-मई माह का टैक्स माफ और किराया डबल करने की मांग की है। मांग पूरी होने तक बसों का संचालन नहीं होगा। परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार का कहना है कि बस आॅपरेटरों की मांगों पर शासन निर्णय लेगा।