CRPF जवान,सब्जी बेचने वाले सहित दस मिले पॉजिटिव

Corona

CRPF जवान,सब्जी बेचने वाले सहित दस मिले पॉजिटिव

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण अब शहर के हर क्षेत्र में फैल गया है, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुरार के इलाके में मल्टियों में सब्जी बेचने वाले के साथ ही जगदम्बा कॉम्पलेक्स से पांच मरीज सहित जिले में कुल 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह ने बताया कि 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है तो 13 मरीज स्वस्थ होकर घर भी गए हैं। श्री सिंह के मुताबिक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 272 हो गई है जिसमें से 194 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । बालाबाई का बाजार स्थित जगम्बा कॉम्पलेक्स से दो दिन पहले पॉजिटिव आए कपड़ा कारोबारी तीनों बच्चे जिनकी उम्र 20,14 एवं 11 वर्ष सहित दो अन्य लोग भी पॉजिटिव निकले हैं। मुरार में जिस सब्जी बेचने वाले को कोरोना निकला है उसने लॉकडाउन के दौरान जॉब चले जाने के कारण सब्जी बेचने का काम शुरू किया था। इसके साथ ही सीआरपीएफ का जो सिपाही पॉजिटिव आया है वह 14 जून को आंध्रप्रदेश से लौटा था। डबरा के 40 वर्षीय व्यक्ति एवं डीडी नगर से दिल्ली लौटा युवक कोरोना संक्रमित निकला है। यह व्यक्ति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। इसके साथ ही जिला अस्पताल में शुरू हुई जांच में किला गेट निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है, इसका पति पहले ही पॉजिटिव निकल चुका है।

ठीक होने वालों की संख्या पहुंची 200 के करीब 
कोरोना के जहां पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं वहीं लगातार ठीक भी हो रहे हैं। मंगलवार को 10 मरीजों को कोरोना निकला है, तो 13 मरीज ठीक होकर भी घर पहुंचे है। कलेक्टर सिंह के अनुसार अभी तक कुल 194 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं, यह शहर के लिए अच्छी बात है। अभी तक 19142 संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिया जा चुके हैं।