7595 करोड़ के टेंडर, जांच में जुटा आर्थिक अपराध ब्यूरो

भोपाल। कांग्रेस सरकार में 19 जून 2019 को एक ही दिन में 7,595 करोड़ के नौ प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के मामले की जांच इओडब्ल्यू ने शुरू कर दी है। इसमें छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्पलेक्स के लिए 4,309 करोड़ की स्वीकृति का मामला भी शामिल है। भाजपा नेताओं ने सिंचाई कॉम्पलेक्स में घोटाले की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। बाद में कृषि मंत्री कमल पटेल ने इसे मंत्रिपरिषद समिति के सामने रखा था, जिसके बाद जांच के लिए इसे ईओडब्ल्यू को सौंपा गया।