टेनिस खिलाड़ी दिमित्रोव पॉजिटिव प्रतियोगिता रद्द

टेनिस खिलाड़ी दिमित्रोव पॉजिटिव प्रतियोगिता रद्द

वाशिंगटन। शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिसके कारण क्रोएशिया में चल रही प्रदर्शनी प्रतियोगिता रद्द कर दी गई है। इस प्रतियोगिता के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी खेलना था। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर के खिलाड़ी और तीन बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दिमित्रोव शीर्ष स्तर के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बताया है कि उनका परीक्षण कोरोना वायरस केलिये पॉजीटिव आया है। पेशेवर टेनिस टूर मार्च से ही निलंबित हैं और उसे अगस्त में बहाल करने की योजना है।