मंदिर की मूर्तियां खंडित होने से फैला तनाव

Tension spread due to fragmentation of temple idols

मंदिर की मूर्तियां खंडित होने से फैला तनाव

ग्वालियर माधौगंज थाना इलाके में बने एक मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को अज्ञात समाजकंटक द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जब क्षेत्रवासियों को इसकी जानकारी मिली, तो वहां तनाव फैलने लगा, वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जानकारी पाकर पहुंचे पुलिस अफसरों ने समझदारी का परिचय देते हुए लोगों को नई मूर्तियां स्थापित करने का आश्वासन देकर शांत करवाते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। सिकंदर कंपू के बारह बीघा इलाके में रहने वाले राजकुमार प्रजापति ने अपने घर के समीप ही एक मंदिर का निर्माण करवा रखा है, जिसमें समूचे क्षेत्रवासी पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। बीती रात आरती करने के उपरांत राजकुमार मंदिर में ताला डालकर अपने घर चले गए, बुधवार सुबह 7.30 बजे के लगभग जब वह साफ-सफाई करने मंदिर पहुंचे, तो वहां स्थापित शिवलिंग, पार्वती माता एवं भैरों बाबा की मूर्तियां खंडित पड़ी हुई थीं, साथ ही मंदिर में लगी दानपेटी भी खुली होने होकर उसमें से नगदी गायब थी। इसकी जानकारी जब मंदिर में आने वाले अन्य श्रद्धालुओं को लगी, तो वहां हंगामा होने लगा। वहीं बजरंग दल के मनोज रजक, मनोज गोडिया, लालू भदौरिया, कृष्णकुमार रावत, परन खटीक सहित अन्य कार्यकर्ता भी वहां जा पहुंचे। घटना की सूचना पाकर लश्कर सर्किल सीएसपी आत्माराम शर्मा व माधौगंज थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपियों को तलाशकर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवाया, इसके बाद जनसहयोग से नई मूर्ति मंगवाने का निर्णय लिया गया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 295ए व 380 के तहत् प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर की मूर्तियों को खटीक कर दिया गया है। हमने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।