गार्डन और टेरेस पर टेंट लगाकर फील कर रहे आउटडोर वाली पिकनिक

गार्डन और टेरेस पर टेंट लगाकर फील कर रहे आउटडोर वाली पिकनिक
गार्डन और टेरेस पर टेंट लगाकर फील कर रहे आउटडोर वाली पिकनिक
गार्डन और टेरेस पर टेंट लगाकर फील कर रहे आउटडोर वाली पिकनिक
गार्डन और टेरेस पर टेंट लगाकर फील कर रहे आउटडोर वाली पिकनिक

I AM BHOPAL ।  पिकनिक मतलब फैमिली और फ्रेंड्स के साथ फुल ऑन  मस्ती। 18 जून को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल पिकनिक डे मनाया जाता है। शब्द ‘पिकनिक’ फ्रेंच भाषा से आया है, और यह माना जाता है कि फ्रेंच रिवाल्यूशन के बाद इस प्रकार का इनफॉर्मल आउटडोर मील फ्रांस में एक लोकप्रिय पासटाइम बन गया था। 19वीं शताब्दी से पिकनिक सोशल ओकेजन पर मनाया जाता है। अभी कोविड-19 के कारण लोग लंबे समय से पिकनिक मनाने नहीं निकल पा रहे हैं, जिस वजह से अब सिटी के पिकनिक लवर्स घर पर ही पिकनिक प्लान कर रहे हैं। घर के बैकयार्ड, गार्डन या टैरेस पर ही नहीं हॉल में भी पिकनिक की जा रही हैं।

 घर के गार्डन में पिकनिक मनाई 

चार इमली निवासी सिंगर आकृति मेहरा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हम लोगों का गार्डन ही पिकनिक स्पॉट बना। साथ ही फैमिली मेंबर्स सभी साथ रहते है तो इच्छा तो होती है अनलॉक में कहीं पिकनिक मनाने जाया जाए,लेकिन रिस्क को देखते हुए हमने अपने घर के गार्डन को ही अपने पिकनिक स्पॉट के रुप में देखते हैं। इसमें घर की बनी कुजिन्स को खाकर हमने एन्जॉय किया और कईं गेम्स भी खेले।

 याद दिलाए पिकनिक वाले दिन 

बिजनेसमैन पुष्पराज सिंह कहते हैं, पिकनिक पर जाते थे तो पानी पुरी का स्टॉल लगाते थे, लेकिन अब तो बाहर जा नहीं सकते , इसलिए कुछ दिन पहले बच्चों के लिए हाउस पिकनिक प्लान की। घर में मैं खुद फुल्की वाला भैया बना और उसी लुक में बच्चों को फुल्की खिलाई तो यह उनके लिए लाइफ टाइम एक्सपीरियंस बन गया। बच्चे घर में रहते हुए खुश रहे और लाइफ को सामान्य तौर पर जी सकें इसलिए यह पिकनिक आइडिया आया।

 टेंट लगाकर गार्डन में की पिकनिक 

बीनू गर्ग ने अपने बेटियों के साथ घर के गार्डन में टेंट लगाया और वहीं पर सुहाने मौसम में पिकनिक डे के मौके पर बुक रीडिंग की और गेम्स खेले। इससे पहले लॉकडाउन में भी हाउस पिकनिक की थी। बीनू कहती हैं कि बच्चों का घर में रहते हुए मन अच्छा रहे इसलिए हर दिन कुछ न कुछ नया करते हुए उनको इंटरटेन कर रहे हैं। मेरा यह हाउस टेंट काफी दिनों बाद निकाला क्योंकि पहले तो बाहर ही जाकर पिकनिक करते थे।

हाउस पिकनिक छत पर प्लान की 

ईदगाह हिल्स में रहने वाली रितिका किंगरानी ने पिकनिक डे को लेकर अपने क्लोज फैमिली फ्रेंड्स के साथ टेरेस पर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ पिकनिक मनाई। घर के दरवाजे पर थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सेनेटाइज के बाद सभी टेरेस पर एकत्रित हुए । सभी अपने घर से खाने-पीने के सामान लेकर आए और मौसम को एंजॉय किया।