थाईलैंड का पायलट हर माह कमाता था 6 लाख रुपए, अब बना डिलीवरी बॉय

बैंकॉक । थाईलैंड के को-पायलट नकारिन इंटा (42) पिछले 4 साल से कामर्शियल पायलट के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन कोरोना संकट ने उन्हें पायलट से फूड डिलीवरी बॉय बना दिया है। उन्होंने कहा, एयरलाइंस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया है। हालांकि, जिन कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है, वो ना के बराबर है। वहीं कइयों को नौकरी से भी निकाला गया है। नकारिन बताते हैं कि इस वक्त में मेरे बहुत से साथी साइड जॉब्स कर रहे हैं। सबको काम पर लौटने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि पायलट के तौर पर वो महीने के 4 से 6 लाख रु. लेते थे, लेकिन कोरोना संकट के दौरान उनके लिए 2 हजार रुपए कमाना भी बड़ी बात है।
बचपन से बनना चाहता था पायलट
वो कहते हैं, मैं अपने साथियों, कप्तान, केबिन क्रू, डिस्पैचर और अन्य कर्मचारियों को काफी याद करता हूं। और जब यादों का यह इमोशन मुझ पर हावी होता है तो मैं आसमान में उड़ते किसी जहाज को देखने लगता हूं। मुझे इंतजार है फिर से आसमान में उड़ने का, क्योंकि पायलट बनना मेरा बचपन का सपना था।