मंत्री नहीं बन पाए विधायक समर्थकों का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे नारेबाजी

मंत्री नहीं बन पाए विधायक समर्थकों का फूटा गुस्सा, धरने पर बैठे नारेबाजी

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं पाने वाले कुछ विधायकों के समर्थक अपने आपको रोक नहीं पाए। इन्होंने अपने नेता के समर्थन में प्रदर्शन किया। यशपाल सिंह सिसोदिया के समर्थक धरने पर बैठ गए। वे चौथी बार के विधायक है। इंदौर में विधायक रमेश मेंदोला के एक समर्थक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। वहीं पार्टी के कुछ पुराने नेताओं में असंतोष देखने को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने असंतुलन को लेकर पत्र लिखा है। बिसेन और रामपाल ने कहा: पिछली शिवराज सरकार में मंत्री रहे रामपाल सिंह और गौरीशंकर बिसेन मंत्री नहीं बन पाने से निराश हैं। दोनों नेताओं ने कहा-सिंधिया समर्थकों की वजह से हमारा नाम कटा है। पार्टी ने फैसला हमें स्वीकार है।

जो मंत्री नहीं बन सके, वे बोले

हरिशंकर खटीक,पूर्व मंत्री

कांग्रेस विधायकों के आने से हमारी सरकार बन पाई है। ऐसे में सभी को मंत्री बनाना संभव नहीं है। जो लायक थे, उन्हें मंत्री पद दिया गया है।

संजय पाठक पूर्व मंत्री

सिंधिया के कारण सरकार बनी है। ऐसे में सिंधिया के लोगों को सम्मान देना जरूरी था। उन्हें जल्दी पार्टी में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी।