केंद्राध्यक्ष ने कहा, परीक्षा स्थगित की जाएं या सैनेटाइजर-मास्क दिए जाएं

The center said, postpone the exam or give sanitizer-masks

केंद्राध्यक्ष ने कहा, परीक्षा स्थगित की जाएं या सैनेटाइजर-मास्क दिए जाएं

ग्वालियर जेयू के परीक्षा भवन के केंद्राध्यक्ष ने कुलसचिव ने कोरोना वायरस को लेकर पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक तरफ उच्च शिक्षा विभाग और विवि ने कोरोनो को लेकर कॉलेज और एसओएस की कक्षाएं स्थगित कर दी हैं, लेकिन परीक्षा भवन में जहां हर दिन 1500 से 2000 छात्र परीक्षा देते हैं, यहां वायरस से कमरों में ड्यूटी देने वाले वीक्षकों और छात्रों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, इसलिए परीक्षा स्थगित की जाए या फिर परीक्षा कार्य में लगे लोगों के लिए सैनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की जांच कराई जाए। प्राध्यापक संघ ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की: प्रांतीय प्राध्यापक संघ ने कोरोना वायरस को लेकर कॉलेजों की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि परीक्षा में हजारों छात्र शामिल हो रहे हैं, जो कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से आते हैं, इससे कोरोना वायरस फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है, इसलिए विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित किया जाए। विवि की स्नातक फर्स्ट-थर्ड ईयर की परीक्षाएं चल रही हैं और सेकंड ईयर की परीक्षा 20 मार्च से हैं। सेकंड ईयर के छात्र 500 रुपए लेट फीस के साथ फार्म भर सकते हैं। वहीं विवि ने 21 और 24 मार्च को होने वाले बीएससी थर्ड ईयर के कम्प्यूटर साइंस विषय के पेपर स्थगित कर दिए हैं। अब यह पेपर 15 और 17 अप्रैल को होंगे। परीक्षा भवन में ड्यूटी दे रहे लोगों के लिए मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे।