हनोई के शेफ ने बनाया कोरोना बर्गर, कहा- जो चीज डराए तो उसे खा जाओ

हनोई के शेफ ने बनाया कोरोना बर्गर, कहा- जो चीज डराए तो उसे खा जाओ

हनोई । वियतनाम की राजधानी हनोई के एक शेफ ने कोरोना वाला बर्गर बनाया है। उनका मानना है कि यदि आपको किसी चीज को हराना है तो उसे खा जाइये। वह हनोई में कोरोना वायरस की थीम वाले सब्जी से भरपूर बर्गर बेच रहे हैं ताकि लोगों का मनोबल बढ़ा सकें। इन शेफ का नाम होंग तुंग है। महामारी कोरोना वायरस के समय वह और उनकी टीम दर्जनों हरी सब्जियों वाले बर्गर बनाकर अपने दिन गुजार रहे हैं। इसे वायरस की तरह दिखाने के लिए वह आटे से इसमें स्पाइक्स (कांटे जैसा आकार) बना रहे हैं। पिज्जा होम टेकअवे में काम करने वाले तुंग ने कहा, हम मजाक में ऐसा कहते हैं कि यदि आपको कोई चीज डराती है तो आपको उसे खा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, इसीलिए यदि आप वायरस के जैसा दिखने वाला बर्गर खाते हैं तो आपको कोरोना वायरस से कोई डर नहीं लगेगा। इस तरह से सोचने से महामारी के दौरान दूसरों लोगों में खुशी फैलती है। उनकी दुकान रोजोना 50 ऐसे बर्गर बेचती है। वियतनाम में वायरस के कारण सभी व्यवसायों को मजबूरी में बंद किया गया है। अब तक यहां दर्ज हुए मामलों की संख्या 148 हो चुकी है लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है ।